बहनों से छेड़छाड़ रोकने पर बदमाशों ने घर में घुसकर किया हमला, चाकू और पाइप से घायल किया पूरा परिवार

Update: 2025-08-02 19:22 GMT

 > छेड़छाड़ का विरोध किया... इनाम में मिला चाकू और लाठियों से हमला

> 👧 दो नाबालिग बहनें अस्पताल में

> 🏠 भीलवाड़ा में घर में घुसकर हमला

> 📣 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कब?

 भीलवाड़ा  

  शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां दो युवकों द्वारा बहनों के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर न केवल पिता-पुत्र पर हमला किया, बल्कि दो नाबालिग बहनों को भी तलवार, चाकू और पाइप से घायल कर दिया।

घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बहनें अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित की हैं।

 पीड़ित भाई का बयान: 

"मोनू पठान और दानिश नीलगर नाम के युवक हमारी बहनों को कई दिनों से परेशान कर रहे थे। पहले भी हमने उन्हें समझाया था, लेकिन वे नहीं माने। कल रात वे हथियार लेकर हमारे घर घुसे और मारपीट शुरू कर दी। मेरी एक बहन को चाकू मारा गया और दूसरी को पाइप से सिर पर मारा गया।"

 पुलिस का कहना: 

SHO सुरजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर FIR दर्ज की गई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

 


 

Tags:    

Similar News