शादी के नाम पर युवक से 3.10 लाख की ठगी, मुख्य आरोपी युवती सूरत से गिरफ्तार

Update: 2025-07-13 15:10 GMT
शादी के नाम पर युवक से 3.10 लाख की ठगी, मुख्य आरोपी युवती सूरत से गिरफ्तार
  • whatsapp icon

उदयपुर जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में फर्जी शादी कर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई कर मुख्य आरोपी युवती को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला की पहचान जाह्नवी जयेश सोलके के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार, जाह्नवी ने पूछताछ के दौरान पीड़ित से ठगी की बात स्वीकार कर ली है।

 जानकारी के मुताबिक, मामले की शुरुआत फरवरी 2022 में हुई थी, जब झाड़ोल क्षेत्र के कमलेश पुत्र बंशीलाल टेलर ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उससे शादी के नाम पर 3.10 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोपी जाह्नवी की पहचान उसे एक लक्ष्मी नामक महिला के जरिए हुई थी, जिसने कमलेश के रिश्तेदार दिनेश को जाह्नवी की तस्वीर वॉट्सएप पर भेजकर रिश्ता तय करवाया। दोनों पक्षों में बातचीत के बाद विवाह की तैयारियां की गईं और लक्ष्मी देवी, हिम्मतकुमार, जाह्नवी और शांता बाई झाड़ोल पहुंचे।

 

झाड़ोल में परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न किया गया। इसके बाद कमलेश से विभिन्न बहानों से 3.10 लाख रुपये वसूल लिए गए। कुछ ही दिनों बाद जाह्नवी को धरियावद छोड़ दिया गया और उसके बाद सभी लोग गायब हो गए। जब जाह्नवी का भी कोई पता नहीं चला, तब कमलेश को ठगी का अहसास हुआ।

शादी के दस्तावेज और तस्वीरें बनीं अहम सबूत

पीड़ित ने पुलिस को विवाह से जुड़ी तस्वीरें, शपथ पत्र और अन्य दस्तावेज सौंपे, जिससे यह प्रमाणित हुआ कि विवाह एक योजनाबद्ध साजिश का हिस्सा था। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

पहले भी दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

इस मामले में झाड़ोल पुलिस ने इससे पहले लक्ष्मी देवी पत्नी हिम्मत कुमार जैन और हिम्मत कुमार पुत्र उदयलाल जैन, निवासी बाघपुरा को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ के आधार पर ही पुलिस मुख्य आरोपी जाह्नवी तक पहुंच सकी।

  

गिरोह से जुड़े अन्य राज खुलने की उम्मीद

थानाधिकारी फैलीराम मीणा ने बताया कि जाह्नवी को गुजरात के सूरत से दबोचा गया और अब उससे पूछताछ जारी है। पुलिस को संदेह है कि यह कोई अंतरराज्यीय ठग गिरोह है, जो शादी का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से लाखों की ठगी करता है। जाह्नवी की गिरफ्तारी से इस गिरोह की अन्य घटनाओं का खुलासा होने की पूरी संभावना है।

पुलिस जांच जारी

पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और ठगी की गई रकम के इस्तेमाल को लेकर जांच में जुटी है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अब तक कितने लोगों को इसी तरह फर्जी शादी के नाम पर निशाना बनाया गया है। जल्द ही इस गिरोह के खिलाफ और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।

Tags:    

Similar News