शाहपुरा सहित इन नौ जिलों में नहीं होगी रीट परीक्षा
भीलवाड़ा/अजमेर। शाहपुरा सहित राजस्थान में नए बने नौ जिले निरस्त होने के बाद अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इन जिलों में रीट परीक्षा-2024 के परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का निर्णय किया है। रीट की नोडल एजेंसी इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड है। बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा 2024 की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी जारी है।
इसको लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव और रीट परीक्षा समन्वयक कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि अब 41 जिलों के अनुसार ही रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। रीट परीक्षा के आवेदन पत्र में जिलों की संख्या में भी संशोधित किया जाएगा।
केवल जिला मुख्यालयों पर होगी परीक्षा
साथ ही परीक्षा केंद्रों की स्थापना जिला मुख्यालय पर ही की जाएगी। अधिक अभ्यर्थियों की स्थिति में जिले के अन्य बड़े कस्बों में भी परीक्षा केंद्रों की स्थापना की जा सकती है। शर्मा ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने राज्य सरकार की ओर से रद किए गए जिलों में परीक्षा केंद्र दिए जाने का विकल्प चुना था। ऐसे अभ्यर्थियों को संशोधन का एक और अवसर दिया जाएगा।
नौ जिलों को किया गया रद
बता दें कि राजस्थान की भजन लाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए गत शनिवार को पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के दौरान राज्य में बनाए गए नौ जिलों और तीन संभागों के गठन को रद कर दिया। कैबिनेट बैठक में इस फैसले को अंतिम रूप दिया गया। राज्य में अब 41 जिले और 7 संभाग होंगे।
पिछली गहलोत सरकार में राज्य में 17 नए जिलों को बनाया गया था, इनमें से नौ जिलों को रद कर दिया गया है। जिन जिलों को रद किया गया है उनमें दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचौर शामिल हैं।