कश्मीर में भी अब वंदे भारत,माता: वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के बीच दो एक्सप्रेस ट्रेन

Update: 2025-01-02 12:49 GMT

श्रीनगर।  यदि आप कटड़ा में वैष्णो देवी धाम के लिए आ रहे हैं तो यह खबर आप ही के लिए हैं क्योंकि अब माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद आप डायरेक्ट ट्रेन पकड़ श्रीनगर (Katra-Srinagar train route) के लिए भी जा सकते हैं।

कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए अब वंदे भारत दौड़ेगी। इसी के साथ दो एक्सप्रेस ट्रेनों को भी चलाने का एलान हुआ है। ट्रेन का किराया कितना होगा और क्या सुविधाएं होंगी। आइए, इसके बारे में थोड़ा डिटेल से जान लेते हैं।

उत्तर रेलवे  ने बुधवार को तकरीबन 200 किलोमीटर लंबे कटड़ा-श्रीनगर रूट के लिए एक वंदे भारत और दो एक्सप्रेस ट्रेन का एलान किया है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मौजूदा समय में विभिन्न राज्यों से आ रहीं ट्रेनों का लास्ट स्टोपेज या तो जम्मू तवी होता है या फिर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा। लेकिन अब क्योंकि कश्मीर तक रेल मार्ग बन चुका है। ऐसे में दिल्ली से श्रीनगर के लिए डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा इस महीने शुरू हो सकती है।


Tags:    

Similar News