सावधान: लालच में रिचार्ज करना पड़ सकता है मंहगा
सावधान अगर आपके मोबाइल पर व्हाट्सएप में रिचार्ज को लेकर आकर्षक और भावनाओं पर आते हैं तो आप उन पर ध्यान मत दीजिए अगर आपने गलती से नीली लाइन को क्लिक कर दिया तो आपकी बैंक डिटेल साइबर अपराधियो के हाथों में होगी वही ऑफर पाने के लिए बैंक डिटेल बताइ तो खाता खाली हो सकता है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने देशभर के लाखों मोबाइल यूजर्स के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। ट्राई ने यूजर्स को फेक रिचार्ज ऑफर्स को लेकर आगाह किया है। उसने बताया है कि लोगों को चंगुल में फंसाने के लिए फ्री रिचार्ज ऑफर का सहारा लिया जा रहा है। दरअसल, ये लोग खुद को ट्राई से जुड़ा बताते हैं और पर्सनल डिटेल मांगते हैं। इसके लिए कुछ ऑफर्स का लालच भी दिया जाता है। जिसमें कुछ लोग फंस भी जाते हैं। इनसे खुद को सेफ रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए।
लालच ठीक नहीं
लोगों की निजी जानकारी जुटाने का प्रयास करते हैं। टेलीकॉम विभाग ने इस पर जोर दिया कि ट्राई की तरफ से किसी भी तरह का ऑफर नहीं दिया जाता है और न ही कॉल की जाती है। यूजर्स को ऐसे फेक मैसेज पर भरोसा नहीं करना चाहिए। ट्राई ने कहा कि यूजर्स को रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाना चाहिए। अगर किसी तरह की पूछताछ करनी हो तो यूजर्स को सीधे ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करनी चाहिए।वॉट्सऐप कम्यूनिटी के जरिये साझा की गई पोस्ट में TRAI ने कहा कि, आम यूजर्स के पास फेक मोबाइल रिचार्ज प्लान वाले लिंक भेजे जा रहे हैं। इसमें यूजर्स को लालच दिया जाता है। लेकिन असल में इनका मकसद बैंकिंग और पर्सनल डिटेल को चुराने का होता है। TRAI ने दोहराया कि वह किसी भी तरह का ऑफर नहीं देता है। यूजर्स को टैरिफ डील के बारे में केवल अपने टेलीकॉम ऑपरेटर्स से जानकारी लेनी चाहिए।