पेड़ से टकराई सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की कार, तीन ट्रेनी डॉक्टरों की मौत

Update: 2025-11-19 10:25 GMT

फाइल फोटो



तमिलनाडु के थूथुकुडी में तड़के भीषण सड़क हादसे में तीन ट्रेनी डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सभी डॉक्टर थूथुकुडी सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षण ले रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब पांचों डॉक्टर कार से न्यूपोर्ट बीच की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तीन डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल दो डॉक्टरों को तुरंत थूथुकुडी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना पाकर दक्षिण थूथुकुडी पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार, फिसलन भरी सड़क और संभवतः ड्राइवर को आई नींद की झपकी हादसे का कारण मानी जा रही है। हालांकि अंतिम कारणों का खुलासा जांच के बाद ही होगा।

 

Similar News