बरेली में साध्वी प्राची का बड़ा बयान — कहा, “बुर्का पर पूरे देश में लगे प्रतिबंध, फर्जीवाड़े का जरिया बना”
बरेली (हलचल)। विश्व हिंदू परिषद की सदस्य साध्वी प्राची ने रविवार को सर्किट हाउस में तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि देशभर में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान बुर्के की आड़ में फर्जीवाड़ा होता है, इसलिए बिहार चुनाव में बुर्का पहनी महिलाओं की विशेष चेकिंग के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया जाना चाहिए।
साध्वी ने सपा और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव ने आजम खान को बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक बनाकर यह साबित कर दिया कि समाजवादी पार्टी हिंदू और हिंदुत्व विरोधी है।” साध्वी ने तंज कसा, “अखिलेश शायद ही कभी जेल में आजम खान से मिलने गए हों, लेकिन अब अचानक संवेदना उमड़ रही है… दाल में कुछ काला है।”
साध्वी ने कहा कि भाजपा सरकार के कारण प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनी हुई है। उन्होंने बरेली पुलिस-प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि, “सितंबर में शहर को जलने से बचाने का श्रेय बरेली पुलिस को जाता है।
🔥 हिंदुओं की घटती आबादी पर साध्वी का हमला
साध्वी प्राची ने कहा कि “देश में हिंदुओं की जनसंख्या लगातार घट रही है जबकि मुस्लिमों की संख्या बढ़ रही है।” उन्होंने आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी को चेतावनी देते हुए कहा — “नाबालिग बच्चे अगर पुलिस पर पथराव करेंगे तो ऐसे तत्वों पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई जरूरी है।”
मुरादाबाद के मदरसे में मौलाना द्वारा 13 वर्षीय बच्ची से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के सवाल पर साध्वी ने तीखी प्रतिक्रिया दी —
“यह बेहद शर्मनाक है। जिस मदरसे में ऐसा हुआ, वहां विदेशी फंडिंग हो रही है। सरकार को जांच कर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।”
