दिल्ली धमाका: NIA की बड़ी कार्रवाई, सुसाइड बॉम्बर उमर का साथी आमिर राशिद अली गिरफ्तार
नई दिल्ली। लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने सुसाइड बॉम्बर उमर के सहयोगी आमिर राशिद अली को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आमिर ने ही उमर के साथ मिलकर इस हमले की साजिश रची थी।
10 लोगों की मौत, 32 घायल
लाल किला के पास देर शाम हुए धमाके में 10 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जबकि 32 लोग घायल हुए थे। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल के भयावह दृश्य कैद हुए हैं।
घटनास्थल मार्ग फिर खोला गया
धमाके के बाद सुरक्षा कारणों से बंद की गई सड़क को प्रशासन ने अब दुबारा खोल दिया है। शनिवार सुबह से यहां से वाहन सामान्य रूप से गुजरने लगे हैं, जिससे पुरानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को राहत मिली है।
NIA की आगे की जांच जारी
NIA टीम आमिर से पूछताछ कर रही है और उमर के नेटवर्क तथा हमले की विस्तृत साजिश के बारे में और सुराग जुटा रही है। जांच एजेंसी का मानना है कि हमले के पीछे एक बड़ा मॉड्यूल सक्रिय हो सकता है।