श्रावण मास महोत्सव की पूर्णाहुति हवन व शांति यज्ञ के साथ संपन्न
भीलवाड़ा हलचल। स्थानीय बालाजी मार्केट स्थित श्री बालाजी मंदिर के शिवालय में श्रावण कृष्णा एकम, शुक्रवार 11 जुलाई 2025 से प्रारंभ हुआ मासिक शिवपूजन अनुष्ठान, शनिवार 9 अगस्त 2025 (रक्षाबंधन) को सानंद पूर्ण हुआ।
अनुष्ठान के दौरान प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित समयानुसार भक्तों ने शिवपूजन, अभिषेक और आरती में भाग लिया। दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक अलग-अलग यजमानों द्वारा 21 विद्वान पंडितों के सान्निध्य में ‘नमक-चमक’ रुद्राभिषेक व शिव स्तुति हुई। महीने में पाँच बार सहस्त्र जलधारा अभिषेक भी किया गया।
विशेष आकर्षण 27 जुलाई 2025 को हुआ महा रुद्राभिषेक, जिसमें हरिद्वार से लाए गए 21,000 लीटर गंगाजल का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे और गंगाजल अपने घर भी लेकर गए।
पूर्णाहुति दिवस पर प्रतिदिन के पूजन उपरांत हवन व शांति यज्ञ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नियमित पूजन करने वाले व मंदिर के भक्त—राजेश अग्रवाल, डॉ. सुनील भारद्वाज, प्रदीप कुमावत, प्रकाश नुवाल, रामनिवास भूतड़ा, अमित बूबना, दीपक सोनी, अरुण अग्रवाल, अशोक मैलाना, सुमित जागेटिया, घनश्याम अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, विक्रम दाधीच आदि उपस्थित रहे।
पंडित आशुतोष शर्मा ने सभी भक्तों के मंगलमय व सुखी जीवन की कामना करते हुए प्रसादी वितरण किया।