श्री कामधेनु बालाजी क़ो चढ़ाया तिरंगा चोला

Update: 2025-08-14 18:39 GMT
श्री कामधेनु बालाजी क़ो चढ़ाया तिरंगा चोला
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा,

स्वाधीनता दिवस पर सुमंगल सेवा संस्थान के द्वारा श्री कामधेनु बालाजी क़ो देश भक्ति के रंगों से ओतप्रोत तिरंगे से चोला श्रृंगार किया गया |

मंदिर पुजारी जगन्नाथ  ने बताया कि देश की आजादी के पर्व स्वाधीनता दिवस पर सुखाड़िया नगर कोटा बाई पास रोड पर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे हनमत सेवक प्रताप सिंह   के सानिध्य मे समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं स्थानीय निवासियो के सहयोग से बालाजी क़ो तिरंगे का चोला चढ़ाया गया जिससे आस पास की बस्ती के साथ ही सभी श्रद्धालुओं मे देशभक्ति तथा भक्ति भावना का संचार हुआ |

 लिया |

Similar News