चारधाम यात्रा का समापन : 25 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

शीतकालीन प्रवास की ओर बढ़ेंगे भगवान, आस्था का पर्व हुआ पूर्ण;

Update: 2025-10-03 02:36 GMT



गोपेश्वर। उत्तराखंड हिमालय की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस बार 25 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ समाप्त होगी। तय मुहूर्तानुसार दोपहर 2:56 बजे कपाट बंद किए जाएंगे।

विजयादशमी पर घोषित हुआ मुहूर्त

विजयादशमी के अवसर पर बदरीनाथ धाम में आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट बंद करने की तिथि घोषित की गई। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल और तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।

पंच पूजा व कार्यक्रम का क्रम

21 नवंबर : गणेश मंदिर के कपाट बंद

22 नवंबर : आदि केदारेश्वर और शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद

23 नवंबर : खडग पुस्तक का वाचन समाप्त

24 नवंबर : माता लक्ष्मी को कढ़ाई भोग अर्पित

25 नवंबर : दोपहर 2:56 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट बंद

26 नवंबर : भगवान बदरी विशाल की गद्दी डोली पांडुकेश्वर व ज्योतिर्मठ के लिए प्रस्थान

केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को होंगे बंद

परंपरा के अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे बंद होंगे। उसी दिन बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर (ऊखीमठ) के लिए प्रस्थान करेगी।


Similar News