भीलवाड़ा में भी बनेगा केंची धाम की तर्ज पर मंदिर

Update: 2025-06-15 12:56 GMT
भीलवाड़ा में भी बनेगा केंची धाम की तर्ज पर मंदिर
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा . रामधाम कराहे पर रविवार को नीब करोरी महाराज का  प्रतिष्ठा दिवस  धूमधाम से मनाया गया ,   भंडारे  में हजारो  भक्तों ने हिस्सा लिया .  प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया।भीलवाड़ा में कैंची धाम की तर्ज पर भक्तों के सहयोग से लोगों की आस्था के केंद्र बाबा नीब करोरी कैंची धाम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।बाबा के भक्त और आयोजन समिति के विनिल गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष 15 जून को उत्तराखंड में नीब करोरी बाबा के आश्रम कैंची धाम पर बाबा का प्रतिष्ठा दिवस उत्साह से आयोजित किया जाता है। उसी तर्ज पर भीलवाड़ा में पिछले 2 साल से बाबा का प्रतिष्ठा दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मना रहे हैं।


Similar News