सांवलिया सेठ मंदिर में खुले दान पात्र:पहले ही दिन निकले 10 करोड़ 25 लाख रुपए
चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में मंगलवार को दान पात्र खोले गए। हर महीने की तरह इस बार भी अमावस्या से पहले चतुर्दशी के शुभ दिन पर भंडार खोला गया। पहले ही दिन 10 करोड़ 25 लाख रुपयों की गिनती की गई है।
दान पात्र को सुबह 11 बजे, मंदिर की राजभोग आरती के बाद खोला गया। इस मौके पर मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम मौजूद रहीं। उनके निर्देशन में दान की गिनती शुरू की गई। मंदिर प्रशासन के अनुसार, दान की गिनती अभी जारी है और इसमें अभी कई चरण बाकी हैं।