रविवार को होगी भव्य मुनि दीक्षा: दीक्षारविवार को होगी भव्य मुनि दीक्षा

-;

Update: 2025-10-04 17:29 GMT

उदयपुर, । श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित नागेंद्रा भवन में वर्षा योगरत आचार्य कल्प श्री पुण्य सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में तीन भव्य जैनेश्वरी दीक्षा रविवार को मध्यान्ह 1 बजे से शुरू होगी। दीक्षा कार्यक्रम की संपूर्ण विधि संहिता सूरी प्रतिस्थाचार्य पंडित हंसमुख जैन एवं बाल ब्रमचारिणी वीणा दीदी "बिगुल" के निर्देशन में होगी। दीक्षार्थियों आदर्श कुमार जैन फरीदाबाद, अरविंद कोटडिय़ा, मुम्बई एवं देवीलाल चंपालाल भोरावत, मुम्बई रविवार को संसारिक मोह माया त्याग जैनेश्वरी दीक्षा (मुनि दीक्षा) वैराग्य की राह पर अग्रसर होंगे। शनिवार को आचार्य कल्प पुण्य सागर जी महाराज के सानिध्य मे तीनो दीक्षार्थियों को कर पात्र (हाथों में) में आहार ग्रहण करवाया। इससे पहले दीक्षार्थियों द्वारा श्री जंबु द्वीप विधान भक्ति भाव से किया गया। दीक्षार्थियों द्वारा श्री जिनभिषेक, आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन, जिनवानी भेट की गई। आचार्य श्री प्रवचन हुए। शनिवार को दीक्षार्थियों की गोद भराई की रस्म भव्यता के साथ संपन्न हुई जिसमें समाज की महिलाओं ने सज धज कर एक से बढक़र एक भक्ति नृत्य किया। समाज के पुरुष भक्ति नृत्य में पीछे नही रहे। दीक्षार्थियों के परिवार जन एवं समाज जन ने श्रीफल, मेवे, फल आदि से गोद भराई की। साथ ही समाज के पंडित हंसमुख जैन, अध्यक्ष झमक लाल अखावत, महामंत्री सुंदरलाल जैन, नाथू लाल खलूडीया, हेमराज मालवी, दीप लाल अखावत, निर्मल मालवी, गौरव गनोडिया, पारस कुमावत, विनोद घटालिया, ब्रह्मचारिणी मुन्नीबाई सरोज भाई एवं प्रतिष्ठा चंद्रिका वीना दीदी ने गोद भराई की रस्म निभाई उसके बाद समाज जन गोद भराई की सभी आर्यिका माताजी को दीक्षार्थी देवीलाल ने साडिय़ां भेट की।



 

ब्रमचारिणी मुन्नी बुआजी एवं आकाश जैन ने आचार्य संघ को 108-108 चांदी की लवंग भेट की। दीक्षार्थी आदर्श कुमार जी के परिवार द्वारा संहिता सूरी पंडित हंसमुख जैन एवं ब्रह्मचारी विकास भैया का स्वागत पगड़ी एवं दुपट्टा से सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य पंडित हंसमुख जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुमुक्षु के हृदय में वह शक्ति शाश्वत सत्ता का भाव जीवित रहे इसलिए मंगलदीप, मंगल गान, और मंगल द्रव्यों के साथ गोद भराई की रस्म हो रही है मोक्ष की साधना करने का संकल्प कर रहे मुमुक्ष की गोद भरने का सुनहरा उत्सव हर चेहरे पर खुशियां ला रहा है दीक्षा तो यह तीन व्यक्ति ले रहे हैं लेकिन लाखों लोग हर्षित हो रहे हैं स्वर्ग के सारे देवता आज हर्षित हो रहे हैं इस प्रकृति पर प्रफुल्लित एक इंद्री से लेकर पंचेन्द्रिय जीव तक की जातियां प्रफुल्लित जिनके प्रति अहिंसा के विचार का संकल्प ले रहे हैं आज प्रकृति प्रफुल्लित हो रही है पहले चरण में गोद भराई की रस्म हो रही है तीन लोक में सबसे बड़ी संपत्ति वह है जिसके आगे इंद्र और धरणेंद्र झुकता है वह है पिच्छी जिस महापुरुष के हाथ में पिच्छी आ जाती है तीन लोग की सर्वोच्च संपत्ति का स्वामी हो जाता है दिगंबर मुनिराज का कोई बेरी नहीं होता क्योंकि वह व्यास पीठ पर चढऩे से पहले सबसे क्षमा मांग लेते हैं और सब को क्षमा कर देते हैं जिन्होंने वस्त्र को त्याग कर दिया आकाश ने स्वयं अंबर बनकर उनको उनके तन को ढक लिया है इसलिए यह महापुरुष की श्रेणी में आते हैं।



 

सायंकाल दीक्षार्थियों की भव्य शोभा यात्रा निकली जिसमें महिला, पुरुष बच्चे सज धज कर भक्ति नृत्य करते हुए दीक्षार्थियों की अनुमोदना करते हुए चल रहे थे। श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर हिरण मगरी सेक्टर 4 में चातुर्मासरत आचार्य कल्प पुण्य सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में भव्य दिगम्बर जैनेश्वरी दीक्षा 5 अक्टूबर रविवार को दोपहर 1 बजे से विद्या निकेतन स्कूल प्रांगण सेक्टर 4 में होगी। कमेटी के मुख्य संयोजक निर्मल कुमार मालवी ने बताया कि तीन भव्य आत्माओं ने लौकिक मार्ग छोडक़र आध्यात्मिक मार्ग अपनाने का निश्चय किया है। पहले दीक्षार्थी आदर्श कुमार जैन फरीदाबाद (हरियाणा), दूसरे दीक्षार्थी अरविंद भाई कोटडिया, मुंबई और तीसरे दीक्षार्थी देवीलाल चंपालाल भोरावत, मुंबई मोक्ष मार्ग के पथिक बनेंगे। सकल दिगंबर जैन समाज उदयपुर अध्यक्ष एवं वर्षा योग कमेटी के परम शिरोमणी संरक्षक शांतिलाल जैन वेलावत ने बताया की दिनांक 5 अक्टूबर को भव्य जैनेश्वरी दीक्षा महोत्सव सेक्टर 4 स्थित विद्या निकेतन स्कूल में दिन में 1 से शुरू होगा, इससे पूर्व नागेंद्रा भवन मे प्रात:काल 6.30 बजे से आचार्य कल्प पुण्य सागर जी महाराज का पाद प्रक्षालन पूजन एवं महाअर्चना होगी। प्रात: 8 बजे दीक्षार्थियों की अवतरण क्रिया होगी प्रात: 9 बजे मंगल प्रवचन, 9.30 बजे आचार्य कल्प संघ की आहार क्रिया, 11 बजे नागेंद्रा भवन से दीक्षा कार्यक्रम स्थल विद्या निकेतन सेक्टर 4 के लिए आचार्य कल्प संघ एवं दीक्षार्थी एवं समाज जन भव्य जुलुस के साथ जायेंगे। दोपहर 12 मंगलाचरण दीक्षा कुंभ स्थापना, दीक्षा प्रार्थना, आचार्य श्री द्वारा स्वीकृति प्रदान, केशलौंच, पुण्य सागर महाराज का पाद प्रक्षालन, जिनवाणी भेंट कार्यक्रम होंगे। दोपहर 3 बजे दीक्षा संस्कार प्रारंभ, नव दीक्षार्थियों को पिच्छी, कमंडल, शास्त्र भेंट किए जाएंगे। प्रचार प्रभारी मुकेश पांड्या ने बताया कि दीक्षा महोत्सव मे बड़ी संख्या में बाहर से श्रद्धालुओं के भाग ले रहे हैं भारत के अनेक स्थानों से से श्रद्धालु आने वाले है

Similar News