हनुमान मंदिर में मंगलवार को हुआ चमत्कार, लेटे हुए बजरंगबली का महास्नान करने खुद पहुंची मां गंगा
By : vijay
Update: 2025-07-15 14:54 GMT

उत्तर प्रदेश में रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच प्रयागराज में त्रिवेणी का जल संगम क्षेत्र में लेटे बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गया है। गंगा और यमुना नदियों का जल मंगलवार को दोपहर बाद गर्भ गृह में पहुंच गया और पावन नदियों ने बड़े हनुमान जी को अभिषेक किया। बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह में गंगा और यमुना का जल आना शुभ माना जाता है, गर्भगृह में जल पहुंचने के बाद विधि विधान से मंदिर में पूजा अर्चना और आरती की गई।