पक्षी ग्राम चावंडिया में नवरात्रि की तैयारिया

Update: 2025-03-24 13:52 GMT


भीलवाड़ा. भीलवाड़ा से 15 किलोमीटर दूर स्थित पक्षी ग्राम चावंडिया में नवरात्रि की तैयारियापक्षी ग्राम चावंडिया में नवरात्रि की तैयारियाशुरू हो गई है। चावंडिया ग्राम के युवाओ की टीम द्वारा हर वर्ष नवरात्रि पर मंदिर की साफ सफाई की जाती है। माता जी के मंदिर में नवरात्रि में भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। नवरात्रि पर चामुंडा माता मंदिर में नौ दिन जौत जलती हैं और महाआरती की जाती हैं। यह मंदिर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है यहा हर साल सर्दी में विदेशी पक्षी भी आते हैं और मंदिर की शोभा बढ़ाते हैं। यह मंदिर तालाब के बीचोंबीच स्थित है।

Tags:    

Similar News