संत प्रेमानंद महाराज को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी, युवक ने खुद को बताया पत्रकार

सतना (मध्यप्रदेश)। प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार कारण है सोशल मीडिया पर दिया गया उनका एक बयान, जिसके चलते उन्हें जान से मारने की धमकी तक मिल गई है। यह मामला धार्मिक विचारधारा, अभिव्यक्ति की आज़ादी और सोशल मीडिया की सीमाओं को लेकर नई बहस खड़ा कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संत प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में एक प्रवचन में युवाओं के बीच बढ़ती "बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड" संस्कृति पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि ऐसे अस्थायी संबंध युवाओं के भविष्य को प्रभावित कर रहे हैं और पारिवारिक-सामाजिक ढांचे को कमजोर बना रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जहां एक वर्ग ने उनके विचारों का समर्थन किया, वहीं कई लोगों ने इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए विरोध किया।
धमकी देने वाला युवक खुद को बताता है पत्रकार
इस विवाद के बीच सतना जिले के एक युवक ने फेसबुक पर संत प्रेमानंद को जान से मारने की धमकी दी। "शत्रुघ्न सिंह" नामक प्रोफाइल से युवक ने लिखा — *"अगर ये बात मेरे परिवार को लेकर कही गई होती, तो मैं उनकी गर्दन उतार देता।"* यह टिप्पणी सामने आते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया।
धमकी मिलने के बाद लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संत प्रेमानंद या उनके समर्थकों द्वारा इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई गई है या नहीं।
पहले भी हो चुके हैं विवाद
यह कोई पहला मामला नहीं है जब धार्मिक प्रवचन देने वाले संतों के बयान विवादों में घिरे हों। हाल ही में कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य ने भी एक कथन में कहा था, *"25 साल की उम्र तक लड़कियों के कई ब्रेकअप हो जाते हैं,"* जिसके बाद उन्हें भी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
प्रशासन मौन, सवाल उठे कानून व्यवस्था पर
संत प्रेमानंद को खुलेआम जान से मारने की धमकी देना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि सोशल मीडिया पर बढ़ती असहिष्णुता की ओर भी इशारा करता है। अब देखना यह है कि इस मामले में प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है।
---
यदि आप चाहें तो मैं इसे **पीडीएफ अखबार फॉर्मेट** या **लेआउट तैयार करने** में भी मदद कर सकता हूँ। बताइए, किस फॉर्म में चाहिए?