न्याय के देवता शनि 29 मार्च से गुरु की राशि मीन में करेंगे प्रवेश…: किसकी साढ़े साती, किसकी ढैय्या
शनिचरी अमावस्या पर 29 मार्च को शनि देव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। शनि देव गुरु की राशि मीन में गोचर करेंगे, जिसका प्रभाव कुछ राशियों पर सकारात्मक रूप में पड़ेगा, तो वहीं कुछ राशियों को इसके नकारात्मक परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं।इस दिन पर शनिश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण का संयोग भी रहने वाला है, लेकिन सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई नहीं पड़ने के कारण इसका कोई प्रभाव नहीं होगा।
खत्म होगा साढ़ेसाती और ढैय्या
ज्योतिषियों के मुताबिक, 29 मार्च को शनि के मीन राशि में प्रवेश करने से मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती समाप्त होगी। वहीं इस गोचर से कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर से ढैय्या का प्रभाव खत्म होगा।
इन राशि वालों पर रहेगा साढ़ेसाती व ढैया का प्रभाव
ज्योतिष गणना के अनुसार न्याय के देवता शनि के मीन राशि में प्रवेश करने से कुंभ राशि, मीन राशि और मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। मीन राशि के लोगों पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण, जबकि कुंभ राशि वालों पर अंतिम चरण होगा।
वहीं मेष राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रथम चरण शुरू होगा। इसी के साथ सिंह और धनु राशि वालों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव शुरू होगा। शनि की ढैय्या के प्रभाव से धन हानि, कार्यों में बाधाओं व मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है। इसके अलावा वैवाहिक जीवन में भी समस्याएं बढ़ सकती हैं।