नवरात्रि का छठवां दिन: मां कात्यायनी की पूजा से जीवन में आती है खुशहाली

छठवें स्वरूप मां कात्यायनी को समर्पित है. मान्यता है कि मां कात्यायनी की श्रद्धा भाव से पूजा करने वाले भक्तों को काम, मोक्ष, सुख, समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है और जीवन में खुशहाली आती है.। जिन लोगों के जीवन में संतान संबंधी समस्याएं होती हैं, उन्हें मां कात्यायनी की पूजा करनी चाहिए।ऐसा कहा जाता है कि यदि आप माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा उनका पसंदीदा रंग पहनकर करेंगे तो आपकी हर मनोकामना अवश्य पूरी होगी। इसी के चलते हम यहां आपको बताएंगे कि मां कात्यायनी की पूजा में आपको किस रंग के कपड़े कैरी करने चाहिए। आपको बता दें कि माता रानी के इस स्वरूप को पीला रंग अति प्रिय है, ऐसे में आपको भी इन दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर ही माता रानी की पूजा करनी चाहिए।
नवरात्रि के छठें दिन मां कात्यायनी की पूजा करन के लिए स्नान कर पूजा स्थल की साफ-सफाई कर लें. उसके बाद अपने हाथ में एक कमल का फूल लेकर मां कात्यायनी का ध्यान करें. इसके बाद मां कात्यायनी का पंचोपचार से पूजा कर, उन्हें लाल फूल, अक्षत, कुमकुम और सिंदूर अर्पित करें. इसके बाद उनके सामने घी या कपूर जलाकर आरती करें. अंत में मां के मन्त्रों का उच्चारण करें. इस दिन मां कात्यायनी की पूजा में सफेद या पीले रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. मां कात्यायनी शुक्र ग्रह को नियंत्रित करती हैं. शत्रुओं पर विजय पाने के लिए मां कात्यायनी की पूजा की जाती है और देवी स्वयं नकारात्मक शक्तियों का अंत करने वाली देवी हैं.मंत्र
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।
दूसरा मंत्र
ऊं क्लीं कात्यायनी महामाया महायोगिन्य घीश्वरी,
नन्द गोप सुतं देवि पतिं मे कुरुते नमः।।
तीसरा मंत्र
पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्त अनुसारिणीम्।
तारिणीं दुर्ग संसार सागरस्य कुलोद्भवाम्।।
शायद ही कोई महिला ऐसी होगी, जिसके पास पीले रंग की साड़ी न हो। पीले रंग की साड़ी देखने में कमाल की लगती है। इस रंग की साड़ी को पूजा में पहनना भी काफी शुभ माना जाता है। यदि आपके पास भी पीले रंग की साड़ी है तो मां कात्यायनी की पूजा में पीले रंग की साड़ी ही पहनें, ताकि माता रानी आपसे प्रसन्न हों।
यदि आप साड़ी पहनना नहीं चाहती हैं तो पीले रंग का सूट आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। पीले रंग का सलवार सूट, शरारा सेट, प्लाजो सेट या फिर चिकनकारी सूट आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा। पूजा के समय सूट पहनने से आप आराम भी मिलेगा, क्योंकि हर महिला सही से साड़ी कैरी नहीं कर पाती है।
यदि आपके पास पीले रंग का कुर्ता है तो मां कात्यायनी की पूजा में उसे ही पहनिए। इसके साथ आप सफेद रंग की चूड़ीदार पायजामी कैरी कर सकते हैं। ये आउटफिट आप मां कात्यायनी की पूजा के अलावा किसी अन्य पूजा में भी पहन सकते हैं।जो लोग हर दिन हवन करते हैं, उनके लिए चूड़ीदार पहनकर बैठना थोड़ा कठिन हो सकता है। ऐसे लोग पूजा में पीले कुर्ते के साथ धोती भी कैरी कर सकते हैं। धोती -कुर्ता देखने में अच्छा लगता है और इसको पहनने से लुक भी एक दम अच्छा और अलग लगता है।