अलवर मंगलवार सुबह हरियाणा के बावल विधानसभा क्षेत्र जाते समय पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमसिंह भड़ाना का एक्सीडेंट हो गया। बाइक को बचाने के प्रयास में उनकी कार खेत में चली गई, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ये हादसा किशनगढ़बास क्षेत्र में गाेठड़ा गांव के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार ड्राइवर प्रकाश कार चला रहा था। हादसे में हेम सिंह को हल्की चोट आई है। इसके बाद वे बावल नहीं गए और अपने गांव बघेरी वापस आ गए। यहां उनकी कुशलक्षेम पूछने वाले लोग जुटे हुए हैं।