स्वतंत्रता दिवस पर दर्दनाक हादसा तेज रफ्तार ट्रक ने चार छात्रों को कुचला, एक की मौत, दो गंभीर
जोधपुर। स्वतंत्रता दिवस की सुबह जिले के रेजीडेंसी रोड चौराहे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्कूली ड्रेस में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे चार छात्रों की मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
एक छात्र की मौके पर मौत, ट्रक का पहिया सिर के ऊपर से गुजर गयादो छात्र गंभीर घायल, अस्पताल में भर्तीएक छात्र को मामूली चोटें
चारों छात्र सुबह घर से स्कूली ड्रेस और हाथ में तिरंगे की पट्टी बांधकर निकले थे। रास्ते में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और हादसा हो गया। घटना के वीडियो में सभी छात्र स्कूली ड्रेस में नजर आए।बताया जा रहा है कि चारों छात्र बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे, जैसे ही वे रेजीडेंसी रोड चौराहे पर पहुंचे। तेज रफ्तार व लापरवाही से आए अज्ञात ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। ऐसे में बाइक सवार चारों छात्र नीचे गिर गए। ट्रक की पहिया एक छात्र के सिर से गुजर गई, ऐसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर चारों तरफ खून फैल गया।