उदयपुर । गुलाब बाग रोड स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर 3 सितंबर बुधवार को श्री कृष्ण भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन शाम 4:00 से किया जाएगा इस कार्यक्रम में पवन कुमार मेहता भजनों की प्रस्तुति देंगे। हारमोनियम पर संगत शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ महेंद्र कुमार वर्मा करेंगे एवं ढोलक पर संगत देव मेनारिया करेंगे। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि अर्बुदा मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में पूरे वर्ष विभिन्न प्रकार की जयंती पुण्यतिथि एवं धार्मिक आयोजन बड़े धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं। इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में शहर का कोई भी व्यक्ति निशुल्क उपस्थित रहकर कृष्णा भजनों का आनंद उठा सकता है।