अवैध हथियारों के साथ 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर 'मोनू पहलवान' भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
अलवर/प्रतापगढ़। जिले की प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में असलाह और वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में अरावली विहार थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है।
दो अलग-अलग कार्यवाहियों में मिली सफलता
थानाधिकारी राजकुमार के अनुसार, पुलिस को 20 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कालापारा तिराया के पास एक निर्माणाधीन मंदिर के पास एक व्यक्ति हथियार लेकर किसी वारदात की फिराक में बैठा है। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया, जिसके पास से एक 7 एमएम पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग काली स्विफ्ट कार में अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं। घेराबंदी कर जब कार की तलाशी ली गई, तो उसमें से एक 7 एमएम पिस्टल, एक देसी कट्टा (315 बोर) और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
मोहित उर्फ मोनू पहलवान: यह अरावली विहार थाने का हिस्ट्रीशीटर (HS) है, जिसके खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास और लूट जैसे 10 गंभीर मामले दर्ज हैं।
सियाराम मीणा: निवासी बडला, थाना राजगढ़।
विनोद मीणा: निवासी अजबगढ़, इसके खिलाफ भी पूर्व में आर्म्स एक्ट और लूट के 2 मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 2 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और एक काले रंग की स्विफ्ट कार जब्त की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे ये हथियार कहाँ से लाए थे और किस बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
अपराध, अवैध हथियार और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
