एनसीबी का तीखा प्रहार:: झारखंड से राजस्थान भेजी 3.61 करोड़ की गांजा खेप पकड़ी, तस्करों पर कड़ा वार!

Update: 2025-08-21 15:33 GMT


जयपुर: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जोधपुर जोनल यूनिट ने तस्करों के मंसूबों पर करारा प्रहार करते हुए जालौर जिले के सांचौर में 2413.68 किलोग्राम गांजे की विशाल खेप बरामद की है। इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3.61 करोड़ रुपये है। सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार देर रात चलाए गए विशेष ऑपरेशन में एनसीबी ने एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें यह प्रतिबंधित ड्रग्स भरी थी। जांच में खुलासा हुआ कि यह खेप झारखंड से बाड़मेर के लिए भेजी गई थी।



ऑपरेशन के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एनसीबी की यह कार्रवाई केंद्र सरकार के ऑपरेशन प्रहार का हिस्सा है, जिसके तहत ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने के लिए आक्रामक अभियान चलाया जा रहा है। जांच एजेंसी अब इस खेप के आपूर्तिकर्ताओं, परिवहन में शामिल लोगों और वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले नेटवर्क को चिह्नित करने में जुटी है।

केंद्र सरकार ने 2047 तक भारत को नशा-मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए ‘मानस’ पोर्टल के माध्यम से राज्यों की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ रीयल-टाइम समन्वय स्थापित किया गया है। विशेष एनडीपीएस अदालतों की स्थापना, फॉरेंसिक प्रयोगशालाओं की क्षमता वृद्धि और एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल के जरिए ड्रग्स तस्करी पर लगाम कसी जा रही है।

तस्करों पर वार, हर कदम पर प्रहार! एनसीबी की यह कार्रवाई नशे के सौदागरों के लिए सख्त चेतावनी है। तस्करों के खिलाफ यह तीखा और आक्रामक हमला नशा-मुक्त भारत के संकल्प को और मजबूत कर रहा है।


Similar News