बागेश्वर धाम से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, 6 गंभीर
मध्य प्रदेश के विदिशा में मां वैष्णो देवी दर्शन के बाद बाबा बागेश्वर धाम होकर राजस्थान के झालावाड़ लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार की भीषण टक्कर हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिएअस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। भीषण सड़क हादसा जिले के लटेरी पेट्रोल पंप के पास का बताया जा रहा है। जहां शनिवार शुबह तक़रीबन 3 बजकर 52 मिनट पर वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार एक आग चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। वहीं, चार श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। श्रद्धालुओं में 7 महिला समेत 10 लोग शामिल थे। इस भी,म सड़क हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो बेहद हैरान कर देने वाला है।
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को कार से बहार निकला। मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लटेरी अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है।