बाड़मेर की सड़कों पर दिखा IAS टीना डाबी का 'सिंघम' अवतार, दुकानदारों से लगावाया झाड़ू
बाड़मेर : पदभार ग्रहण करने के बाद से ही जिला कलेक्टर टीना डाबी एक्शन मोड में नजर आ रहीं हैं. बाड़मेर शहर को स्वच्छ-सुंदर और मॉडल सिटी बनाने के उद्देश्य से 'नवो बाड़मेर' अभियान की शुरुआत की गई है. बुधवार को जिला मुख्यालय पर नवो बाड़मेर अभियान के तहत वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि 'नवो बाड़मेर' के तहत जिला प्रशासन की ओर सफाई अभियान जारी रहेगा. गुरुवार से कचरा फैलाने वालों के खिलाफ चालान काटते हुए जुर्माना वसूला जाएगा.
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने संभाला जिम्मा : जिला कलेक्टर टीना डाबी की अगुवाई में लगातार 12 घंटों तक चले सफाई अभियान के जरिए पुराने कचरे के ढ़ेर हटाए गए. इस दौरान कई आमजन भी सफाई के लिए आगे आए. लंबे समय बाद सफाई होने से कई सड़कों एवं गलियों की तस्वीर बदली हुई नजर आई. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने खुद शहर के अहिंसा चौराहा और स्टेशन रो पर सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाला. उन्होंने मौके पर दिनभर उपस्थित रहकर कचरा हटवाने के साथ नाले की सफाई करवाई. उन्होंने सब्जी के ठेलों, दुकानों के बाहर सड़क पर रखे सामान को व्यवस्थित रखवाया.
दुकानदारों से लगवाई झाड़ू : जिला कलेक्टर ने दुकानों के बाहर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण और बिखरे हुए कचरे को लेकर नाराजगी जताते हुए दुकानदारों से झाड़ू लगवाई. साथ ही उन्हें दुकान के आगे डस्टबिन रखने अपील की. उन्होंने कहा कि कचरा फैलाने पर नगर परिषद की ओर से चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी. सफाई अभियान के दौरान आरएसी एवं पुलिस के जवानों का जाप्ता तैनात रहा. इस दौरान वाहनों को भी सुव्यवस्थित खड़ा करवाया गया.
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने संभाला जिम्मा
आमजन ने की सराहना : 'नवो बाड़मेर' अभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से चलाए गए सफाई अभियान की आमजन ने सराहना की. इस दौरान कई आमजन और दुकानदार सफाई अभियान में सहयोग के लिए आगे आए. ग्रुप फोर पीपल तथा अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों एवं आमजन ने सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई.
एक्स पर छाया टीना डाबी का काम : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीना डाबी ट्रेंड कर रहा था. नवो बाड़मेर अभियान के तहत जिला कलेक्टर बाड़मेर टीना डाबी की ओर से किए गए स्वच्छता कार्य की सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर सराहना करते हुए अगल-अलग प्रतिक्रियाएं दी.