राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को हार्ट अटैक, पटना के PMCH में भर्ती हुए
By : vijay
Update: 2025-01-20 10:51 GMT
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पटना में हार्ट अटैक आ गया। उन्हें राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पटना परिसर से सटे इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में भर्ती कराया गया है।देवनानी पटना में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होने आए थे। देवनानी को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाने की प्रक्रिया चल रही है, हालांकि इसके पहले उनकी हालत को स्थित करने का प्रयास चल रहा है। फिलहाल IGIC के आईसीयू में उन्हें पटना के कई नामी डॉक्टर देख रहे हैं।
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से लगे इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में नामी चिकित्सकों का दल उनका इलाज कर रहा है।