501 किलो शरबत और गुलाब जामुन का प्रसाद वितरण किया

Update: 2025-05-27 14:32 GMT
501 किलो शरबत और गुलाब जामुन का प्रसाद वितरण किया
  • whatsapp icon

 चित्तौड़गढ़ के श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर पर शनि जयंती पर मंगलवार को महंत श्री चंद्र भारती महाराज के सानिध्य में एवं उनके भक्तों के द्वारा 501 किलो दूध से शरबत और गुलाब जामुन का प्रसाद वितरण किया गया। आचार्य श्रवण सामवेदी ने बताया कि हजारेश्वर महादेव मंदिर में शनि मंदिर भी है उनका प्रातः काल अभिषेक किया गया अभिषेक के दौरान सभी भक्तों को गुलाब का शरबत एवं गुलाब जामुन का प्रसाद वितरण किया गया इसमें 501 किलो दूध का शरबत बनाया गया 51 किलो गुलाब जामुन सभी भक्तों को वितरित किए गये। साथ ही हजारेश्वर महादेव मंदिर में शनि भगवान को 56भोग लगाया गया एवं महा आरती की गई पंडित विष्णु शर्मा मुकेश शर्मा गोपाल शर्मा शिव प्रकाश शर्मा मुरलीधर शर्मा शिव शंकर शर्मा प्रकाश शर्मा मुकेश जोशी युगल किशोर व्यास शंकर शर्मा संसार चंद्र माली शिव माली योगेश पुरी आदि द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।


Similar News