विवेक विहार में फिल्मी स्टाइल सड़क हादसा, गाड़ी पलटी और टैक्सी क्षतिग्रस्त
जोधपुर। शहर के विवेक विहार थाना क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा पेश आया, जिसने सड़क सुरक्षा और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के गंभीर मुद्दे को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टैक्सी से जा टकराई और हवा में गोते खाते हुए सड़क के बीचों-बीच पलट गई।
हादसे का मंजर: जबरदस्त थी भिड़ंत प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टैक्सी से टकराने के बाद चालक उस पर नियंत्रण खो बैठा। टक्कर के बाद कार किसी फिल्मी स्टंट की तरह सड़क पर कई बार पलटी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
नाबालिग चला रहे थे कार
इस हादसे का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि कार को नाबालिग बच्चे चला रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के समय कार में सवार युवक कम उम्र के थे। गनीमत यह रही कि इस भयानक टक्कर के बावजूद एयरबैग्स खुलने या अन्य सुरक्षा कारणों से बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन वाहनों को काफी क्षति पहुंची है।
स्थानीय लोगों ने की मदद
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को संभाला और उन्हें गाड़ी से बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करवाया।