निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ समापन

By :  vijay
Update: 2024-12-29 14:16 GMT

निंबाहेड़ा निंबाहेड़ा में यहां पेच एरिया में हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी रजि.के तत्वाधान में एवं भ्रमणशील चिकित्सा इकाई राजस्थान जयपुर के सहयोग से राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवं पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना के भतीजे स्वर्गीय   हरीश आंजना, मातु स्वर्गीय  गोपी बाई आंजना,पिताश्री स्वर्गीय   भेरूलाल आंजना एवं बहिन स्वर्गीय  कमला बाई आंजना की पुण्य स्मृति में आयोजित नवम विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का रविवार को समापन हुआ।

हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी रजि. के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना एवं मनोहर लाल आंजना ने नवम विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के दौरान सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई जयपुर,जिला चिकित्सालय निंबाहेडा,बीसीएमएचओ कार्यालय निंबाहेड़ा के नेत्र चिकित्सकों, नेत्र विशेषज्ञों एवं नर्सिंगकर्मियों सहित कांग्रेसजनों,जनप्रतिनिधियों, समस्त अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी गण निंबाहेड़ा की स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी गण,सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता गण, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य जनों,प्रबुद्ध नगारिकों, मीडियाकर्मियों एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले आम जनों इत्यादि का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Similar News