मोबाइल चोरी कर भागा था महाराष्ट्र, चित्तौड़गढ़ GRP ने पकड़ा, भीलवाड़ा जिले का निवासी है आरोपी

Update: 2025-11-03 10:29 GMT

चित्तौड़गढ़ , भीलवाड़ा के युवक को चित्तौड़गढ़ -निम्बाहेड़ा के बिच से चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी के मामले में महाराष्ट्र के जलगांव से चित्तौड़गढ़ की जीआरपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

जीआरपी थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि 17 सितंबर को चंदौली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले और फिलहाल नीमच में रह रहे धीरज (18) पुत्र विजय बहादुर सिंह यादव चित्तौड़गढ़ से उदयपुर-रतलाम ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहा था। यात्रा के दौरान ट्रेन में भीड़ कम हो गई तो उन्होंने अपना मोबाइल चार्ज पर लगाकर सो गया। जब निंबाहेड़ा स्टेशन पर उनकी आंख खुली, तो मोबाइल गायब था। फोन की कीमत करीब 16 हजार रुपए की बताई गई।

धीरज ने इस मामले की रिपोर्ट नीमच जीआरपी थाने में दर्ज कराई। वहां से जीरो एफआईआर काटकर केस चित्तौड़गढ़ जीआरपी थाने भेजा गया। चित्तौड़गढ़ जीआरपी थानाधिकारी अनिल देवल ने इस मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार को सौंपी। जांच टीम ने ट्रेन और रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया।पुलिस ने फुटेज और मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर जांच की तो पता चला कि चोरी भीलवाड़ा जिले के रहने वाले भैरूलाल (37) पुत्र नारायण दास वैष्णव ने की थी। आरोपी की लोकेशन जलगांव, महाराष्ट्र में मिली, जहां वह पिछले एक महीने से एक केटरर्स के पास काम कर रहा थाचित्तौड़गढ़ जीआरपी की टीम तुरंत जलगांव पहुंची और वहां आरोपी भैरूलाल वैष्णव को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उसे चित्तौड़गढ़ लेकर आई और गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद हुआ।

Similar News