251 कपल्स को मिलेगा “दी स्टार ऑफ माहेश्वरी सोसायटी सम्मान

Update: 2025-11-02 12:59 GMT

भीलवाड़ा |अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा भीलवाड़ा सहित पूरे देश में माहेश्वरी समाज के 251 कपल्स को " दी स्टार ऑफ माहेश्वरी सोसायटी सम्मान - 2025 " भेंट किये जा रहे हैं !

यह जानकारी देते हुए क्लब के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि वर्तमान में क्लब की पूरे देश में फैली हुई 132 जिला शाखाओं के जिलाध्यक्ष व सचिव सहित परमार्थ हितार्थ कार्य करने वाले विभिन्न सदस्य कपल्स में से 251 कपल्स को चयनित किया जाकर उन्हें दिसम्बर माह में समारोह पूर्वक अपने अपने जिलों में इस सम्मान को भेंट कर सम्मानित किया जाएगा !

इस सम्मान हेतु विभिन्न 132 जिलों से 20 नवम्बर तक विवरण मंगवा कर चयन प्रक्रिया जारी है तथा इस माह के अन्त तक चयन सूची जारी कर दी जाएगी !

Similar News