जैन समाज के 29 धर्मप्रेमी बंधु पावन तीर्थयात्रा पर हुए रवाना

Update: 2025-11-03 13:12 GMT

निम्बाहेड़ा। जैन समाज के 29 धर्मप्रेमी बंधु एडवोकेट नितिन सेठिया के नेतृत्व में परम पावन शत्रुंजय तीर्थ पालीताणा, शंखेश्वर पार्श्वनाथ तथा अयोध्यापुरम की पवित्र यात्रा के लिए रवाना हुए। इस धार्मिक यात्रा में शामिल यात्रियों में 20 वर्षीतप तपस्वी भी सम्मिलित हैं, जो अपने तप और साधना से समाज में प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।

यात्रा से पूर्व समाजजनों द्वारा सामूहिक मंगलाचरण एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। धर्मध्वजा लहराते हुए यात्रियों ने "जय जिनेन्द्र" के जयघोष के साथ तीर्थयात्रा प्रारंभ की। प्रस्थान अवसर पर उपस्थित समाजजनों ने यात्रियों को पुष्पवर्षा कर शुभकामनाएं दीं।

एडवोकेट नितिन सेठिया ने बताया कि यह यात्रा धार्मिक श्रद्धा, संयम और आत्मिक शांति का प्रतीक है। पालीताणा एवं शंखेश्वर जैसे तीर्थ जैन धर्म के आराधना स्थलों में सर्वोपरि माने जाते हैं। यात्रियों का दल पालीताणा के 99 शिखर दर्शन कर, शंखेश्वर पार्श्वनाथ के दरबार में पूजा-अर्चना करेगा तथा अयोध्यापुरम में कार्तिक पूर्णिमा के दिन विशेष दो उपवास के साथ सामूहिक आराधना की जाएगी।

समाज के वरिष्ठजनों ने इस यात्रा को आध्यात्मिक साधना की अद्भुत यात्रा बताते हुए सभी यात्रियों के मंगलमय एवं सफल तीर्थ प्रवास की कामना की। इस अवसर पर जैन समाज के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Similar News