चित्तौड़गढ़ । एलएंडटी (Larsen & Toubro Ltd.) की ओर से सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत श्री सांवलिया सेठ राजकीय चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कंपनी के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
लोकेश वर्मा, छेत साहु के नेतृत्व में कुल 14 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान के बाद सभी दाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कि;ा।
एलएंडटी प्रबंधन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है।