चित्तौड़गढ़, रामकरण और सुरेशचन्द्र को मिला पुश्तैनी भूमि का पट्टा

Update: 2025-11-01 12:16 GMT


चित्तौड़गढ़, । राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपखण्ड प्रशासन चित्तौड़गढ़ की ओर से ग्राम पंचायत सावा में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में ग्रामीणों ने भूमि, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, श्रमिक कार्ड, पेंशन, जन आधार, मनरेगा, आवास और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। प्रशासनिक टीम ने मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया।

ग्राम सावा निवासी रामकरण पुत्र उकारलाल तेली ने बताया कि उनके परिवार को अब तक पुश्तैनी भूमि का पट्टा नहीं मिला था, जिससे उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ग्राम पंचायत सावा के सरपंच, सचिव और राजस्व अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी दस्तावेजों की जांच कर तत्काल प्रभाव से भूमि का पट्टा जारी किया। पट्टा प्राप्त होने पर रामकरण ने कहा कि वर्षों से भूमि का मालिक होने के बावजूद कागजों में उनका नाम नहीं था, लेकिन अब प्रशासन की पहल से उनका सपना पूरा हो गया है।

इसी तरह ग्राम पंचायत पालका में आयोजित शिविर में जयसिंहपुरा निवासी सुरेशचन्द्र सुथार पुत्र नंदालाल को भी पुश्तैनी भूमि का पट्टा जारी किया गया। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से अपने हक के दस्तावेज़ों के लिए प्रयासरत थे, और अब सरकार की पहल से उन्हें राहत मिली है।

उपखण्ड अधिकारी चित्तौड़गढ़ ने बताया कि ऐसे शिविरों से न केवल ग्रामीणों का भरोसा शासन-प्रशासन में बढ़ता है, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक शीघ्रता से पहुँच रहा है।

Similar News