समाज कल्याण सप्ताह के तहत मनाया अपराधी सुधार दिवस
चितौड़गढ़ , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा "समाज कल्याण सप्ताह -2024" के अन्तर्गत आज को अपराधी सुधार दिवस के अवसर पर जिला कारागृह में अपराधी सुधार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी विकास खटीक ने समाज कल्याण सप्ताह समारोह में अपराधी सुधार दिवस आयोजित किये जाने की महत्ता बताई तथा कारागृह में निरूद्ध बंदियों को मेहनत एवं सच्चाई के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया और उन्होंने आजीवन कारावास भुगत रहे बंदियों को पालनहार योजना एवं विभाग द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
विकास खटीक ने कारागृह में निरूद्ध बंदियों को परिवीक्षा एवं पैरोल के नियमों से अवगत कराते हुये बताया की कारागृह में निवास की अवधि को पश्चाताप एवं सुधार के एक अवसर के रूप में लेकर जेल से रिहा होने के बाद नई उमंग एवं नई उर्जा के साथ अपने सामाजिक जीवन को शुरू करें और काई भी ऐसा कार्य नहीं करे जो अपने क्षेत्र एवं देश के विकास को बाधित करें।
कारागृह उपाधीक्षक निरंजन कुमार शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा परिवीक्षा, पैरोल की योजनाओं के साथ-साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा हैं, कोई भी बंदी बताई गयी पात्रता रखता हो तो कारागृह प्रशासन से सम्पर्क कर उक्त योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नन्दलाल वैष्णव व. सहायक एवं उप कारापाल श्री औकार लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।