चित्तौड़गढ़ में पाँच दिवसीय ई-कंटेंट निर्माण कार्यशाला सम्पन्न

Update: 2025-10-31 05:33 GMT

चित्तौड़गढ़ |शिक्षण में नवाचार, दृश्यात्मक प्रस्तुति और इंटरएक्टिव लर्निंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ डाइट,चितौड़गढ़ में 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 दिवसीय ई-कंटेंट निर्माण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित 20 दक्ष शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य राकेश कुमार पारीक के निर्देशन में हुआ।

कार्यशाला की विशेषता यह रही कि दक्ष शिक्षकों ने स्वयं अपने विषयानुसार ई-कंटेंट (वीडियो लेसन, डिजिटल प्रेजेंटेशन, एवं शैक्षिक संसाधन) तैयार किए, जिन्हें अंतिम दिवस पर प्रदर्शित किया गया। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा द्वारा कार्यशाला का अवलोकन करते हुए सभी प्रतिभागियों के कार्य की सराहना की गई और कहा-

“यह कार्यशाला शिक्षकों को डिजिटल युग के अनुरूप शिक्षण में नवाचार लाने के लिए प्रेरित करेगी। शिक्षक अब केवल पाठ नहीं पढ़ाएँगे, बल्कि ई-कंटेंट निर्माता बनकर विद्यार्थियों के लिए आकर्षक सीखने का वातावरण तैयार करेंगे।”

कार्यशाला के समापन समारोह में कार्यक्रम प्रभारी एवं संस्थापन अधिकारी  राकेश सुखवाल, डिजिटल दक्ष शिक्षक अभिषेक चौधरी,सत्यनारायण वैष्णव,लविशा गर्ग,महेश कुमार शर्मा,गणेश दास साधु,जसवंत सिंह यादव,जगदीश वैष्णव,रामलाल शर्मा, राजेन्द्र सिंह चारण, विजय राम चौधरी,धर्मराज,संध्या चारण,राकेश कुमार मीणा, पवन कुमार स्वर्णकार,आर्यन वैष्णव, मुक्ति प्रिया वैष्णव,कृतिका चौमाल, शिव लाल अहीर, गौरव पांचाल, योगेंद्र देव गौड़ एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।

Similar News