निंबाहेड़ा निंबाहेड़ा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में मॉर्निंग क्लब निंबाहेड़ा ने NFA क्लब निंबाहेड़ा को 2–0 से हराकर शानदार जीत दर्ज करते हुए चेम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। मंगलवार को पेच एरिया स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना के कार्यालय पर चैंपियन मॉर्निंग फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने पहुंचकर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं जिलाध्यक्ष पूरण आंजना ने सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर उपर्णा ओढ़ाकर एवं मिठाई से मुंह मीठा करा कर स्वागत किया और साथ ही पूर्व मंत्री आंजना ने सभी चैम्पियन खिलाड़ियों को 1100–1100 रुपए की नकद राशि इनाम प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।