बाड़ी में गणेश उत्सव की धूम, डांडिया और ढोल नगाड़ों के साथ रंगारंग कार्यक्रम
निम्बाहेड़ा गांव बाड़ी में गणेश जी कीधुम परवान पर बाड़ी मे विराजमान समस्त गणेश जी के यहा रात्री रौज डंडिया की खनक और डी जे के साथ रो जाना चल रहि धुम।
बाड़ी विनायक मित्र मंडल अनपूर्णा माताजी चोक पर कांग्रेस के पदाधिकारियों का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
बाड़ी में गणेश उत्सव की धूम परवान पर सभी गणेश मित्र मंडल द्वारा रोज़ शाम 8बजे आरती की जाती हे उसके बाद डांडिया और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जाती हे इसे क्रम में विनायक मित्र मंडल अनपूर्णा चोक पर बाड़ी कांग्रेस पदाधिकारियों का ढोल के साथ किया और सभी पदाधिकारी का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया, पूर्व प्रधान गोपाल आंजना, पूर्व सरपंच कैलाश आंजना, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत आंजना, युवा नेता रमेश जाट, सरपंच गोपाल रैगर, उप सरपंच केलाश आंजना, बापू लाल जाट सहकारी समिति अध्यक्ष, मुकेश खटीक, पर्वत आंजना, सोहन कुमावत, विजय कुमावत सभी का विनायक मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया और सावरिया सेठ की तस्वीर भेट की, सभी पदाधिकारी द्वारा आरती की गए और प्रसाद वितरण किया।