5 दिवसीय संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ

Update: 2025-11-11 13:42 GMT

निम्बाहेड़ा। विश्वस्तरीय थायरोकेयर लेब मुंबई द्वारा महावीर इंटरनेशनल केंद्र निम्बाहेड़ा व महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी वीरा केंद्र निंबाहेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 5 दिवसीय संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच महाशिविर का शुभारंभ आदर्श कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मांगलिक भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता अशोक नवलखा तथा विशिष्ट अतिथि महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अंतरराष्ट्रीय सचिव व वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश ढ़ेलावत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र अध्यक्ष विकास पटवारी एवं पद्मिनी वीरा केंद्र अध्यक्ष अनिता सोनी ने की। मंचासीन अतिथियों ने भगवान गणेश एवं भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि अशोक नवलखा ने शिविर की सफलता हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के समय में असंतुलित खान-पान और तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण संपूर्ण शारीरिक जांच की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने ऐसे स्वास्थ्य शिविरों को समाज के लिए अमूल्य बताया और अधिकाधिक नागरिकों से इसका लाभ लेने का आग्रह किया।

विशिष्ट अतिथि कमलेश ढ़ेलावत ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा सेवा के क्षेत्र में निरंतर नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। यह जांच शिविर निंबाहेड़ा वासियों के लिए एक स्वास्थ्यप्रद सौगात है।

केंद्र अध्यक्ष विकास पटवारी ने बताया कि शिविर में केवल एक ब्लड सैंपल से शरीर की लगभग 70 प्रकार की जांचें की जाएंगी। इनमें विटामिन बी-12, विटामिन डी-3, हिमोग्लोबिन, तीन माह की औसत शुगर, थायराइड, लिवर, किडनी, हार्ट, गठिया, प्रोस्टेट एवं महिलाओं में कैंसर संबंधित जांचें शामिल हैं। सभी सैंपल मुंबई की थायरोकेयर लैब में वायुयान द्वारा भेजे जाएंगे, जहां अत्याधुनिक मशीनों से जांच कर स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा रिपोर्ट प्रदान की जाएगी।

शिविर प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। सचिव दीपक सगरावत ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों या असमर्थ व्यक्तियों के घर से भी जांच टीम सैंपल लेगी, जिसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। नागरिक अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 7073777740 व 7073777790 पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन पूर्व चेयरमैन रवि मोदी ने किया।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन आशीष बोड़ाना, कोषाध्यक्ष नवीन ढेलावत, पीयूष शारदा, राजेश आस्तोलिया, किशोर शर्मा, वीरा केंद्र कोषाध्यक्ष प्रियंका बोड़ाना, प्रीति खेरोदिया, प्रियंका नाहर, रानी सिंघवी, अंकिता सहलोत, कल्पना चपलोट, रतनलाल पोरवाल, मेघा सोनी, विनोद सोनी सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

शिविर को लेकर नागरिकों में उत्साह का माहौल है तथा आयोजकों द्वारा जनसमूह की सुविधा के लिए विशेष प्रबंधन एवं अतिरिक्त चिकित्सा स्टाफ की व्यवस्था की गई है।

Similar News