4 नवंबर से शुरू होगा गहन पुनरीक्षण अभियान, बीएलओ घर-घर जाकर बांटेंगे गणना पत्र
चित्तौड़गढ़ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) ने जिले में रफ्तार पकड़ ली है। बीएलओ द्वारा मतदाता मैपिंग का कार्य तेजी से जारी है। सोमवार को जिले के सभी बुथ लेवल अधिकारियों को गणना पत्र वितरित किए गए।
निर्वाचन विभाग के अनुसार 4 नवंबर से बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्र वितरित करेंगे, जिससे प्रत्येक योग्य मतदाता का विवरण अद्यतन एवं सटीक सुनिश्चित किया जा सके। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से गणनापत्र की जानकारी प्राप्त करेंगे और गणना पत्र को ऑनलाइन करने का कार्य भी करेंगे। शुरुआत में मतदाता क्रमांक 1 से 200 तक के गणना पत्र वितरित किए गए है। उसके बाद 201 से 600 और बाद में शेष मतदाता क्रमांक के गणना पत्र वितरित किए जाएंगे। यह प्रक्रिया मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बूथ स्तर तक कार्यों की निगरानी अलग अलग स्तर पर नियुक्त आरएएस स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सघन रूप से की जा रही है। बीएलओ द्वारा अपनी दैनिक प्रगति का अभिलेखन किया जा रहा है जिसके आधार पर सुपरवाईजर,ईआरओ एवं डीईओ स्तर पर उनका पर्यवेक्षण साथ साथ हो रहा है।