मुस्लिम महासभा की और से हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

Update: 2025-11-10 09:30 GMT

चित्तौडगढ | कपासन में मुस्लिम महासभा उदयपुर टीम की और से दीवाना शाह बाबा दरगाह परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया।

मुस्लिम महासभा जिलाध्यक्ष आबिद खान ने बताया कि मुस्लिम समाज में फिजूल खर्ची बंद करने और समाज को जागरूक करने हेतु आज कपासन में सामूहिक विवाह सम्मेलन चित्तौड़ गढ़ शहर ए काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें मुस्लिम शरीयत के अनुसार सादगीपूर्ण दूल्हे दुल्हन निकाह हुआ। आयोजन की शुरुआत कुरान शरीफ की तिलावत व हम्द से मौलाना अंसारुल हक ने की। और इस दौरान मुस्लिम महासभा के संस्थापक मरहूम युनुस शेख के बेटे फैजल शेख, कार्यकारी समिति अध्यक्ष अल्ताफ खान ने मुस्लिम महासभा के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। और मुख्य अतिथि डॉ. अंजर आलम ने समाज में शिक्षा पर जोर दिया।और विशिष्ट अतिथि शमशेर खान ने भी समाज में फैली बुराईयों को दूर करने का आह्वाहन किया इस दौरान मुस्लिम महासभा के प्रदेश महा सचिव आरिफ अली एडवोकेट ने सामूहिक विवाह सम्मेलन करने के समाज में होने वाले फायदे और समाज में जागरूकता और अमीर लोगों से भी अपने बच्चों की शादियां सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने ओर सादगी पूर्ण करने की अपील की। रावत भाटा अंजुमन सदर मजहर हुसैन भाटी ने भी समाज के बच्चों के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। दूल्हे दुल्हन को निकाह औलिया मस्जिद के मौलाना शाकिर रज़ा व मोअजीन अंसारुल हक ने पढ़ाया। इस दौरान मुस्लिम महासभा की और से पत्रिका मुस्लिम महासभा राजस्थान न्यूज पेपर का विमोचन किया गया। इस दौरान जफर खान फौजदार, यासूब अली एडवोकेट, सोनू अब्बासी, मंजूर हुसैन ने अपने विचार रखे इस दौरान उदयपुर जिलाध्यक्ष रमजान अली, मुख्तियार शाह, मोहम्मद अजीज चित्तौड़ गढ़ जिला महा सचिव जफर खान, मोहम्मद युनुस रावत भाटा से हनीफ मंसूरी, मोहम्मद हुसैन, उपस्थिति थे और कार्यक्रम का संचालन हाफिज खान और सलीम खान ने किया। इस दौरान उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़ गढ़, कोटा, राजसमंद, डूंगरपुर कई जिलों से मुस्लिम महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News