चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के लोकप्रिय सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी के जन्मदिवस पर भक्ति और आध्यात्मिकता का रस बहेगा । सांसद सहपाठी मित्र मंडल और शुभचिंतकों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आगामी चार नंवबर सोमवार को सांय 6 बजे औद्योगिक क्षेत्र चंदेरिया स्थित संकट मोचक हनुमान मंदिर परिसर मे भव्य संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। सांसद जोशी के स्वस्थ, दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी। इस दौरान भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा पाठ भी रखा गया है, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो जाएगा। सांसद सहपाठी मित्र मंडल द्वारा यह आयोजन समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देगा। सांसद सहपाठी मित्र मंडल द्वारा समर्थकों, शुभचिंतकों, पार्टी पदाधिकारियों, नगरवासियों एवं स्थानीय व्यवसायियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधारकर इस पुण्य धार्मिक आयोजन का लाभ उठाएं।