महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी की नई कार्यकारिणी घोषित

Update: 2025-11-10 12:13 GMT

निम्बाहेड़ा। महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी की एक निजी बैठक में नव नियुक्त चेयरपर्सन वीरा अनीता सोनी ने पद्मिनी शाखा की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। बैठक में पूर्व रीजनल सचिव वीरा सरोज डेलावत, पूर्व अध्यक्ष वीरा प्रीति खेरोदिया एवं पूर्व सचिव वीरा प्रियंका नाहर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

सचिव वीरा सारिका काबरा ने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में वीरा अल्पना चपलोत एवं वीरा सुमन छाजेड़, सह सचिव वीरा टीना नाहर, कन्यादान डायरेक्टर वीरा कल्पना सिंघवी, बेबी किट डायरेक्टर वीरा मेघा सोनी, ग्रीन एंड क्लीन इंडिया डायरेक्टर वीरा रानू चपलोत तथा महिला सशक्तिकरण डायरेक्टर के रूप में वीरा सीमा अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस अवसर पर संगठन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए नई टीम को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दी गईं तथा सामाजिक सेवा की भावना के साथ सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया गया।

Similar News