पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत के नेतृत्व में नव मनोनीत कांग्रेस पदाधिकारियों का किया स्वागत

Update: 2025-12-03 11:30 GMT

चित्तौड़गढ़ |अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ एवं अनुसूचित जाति विभाग में नवीन नियुक्तियों पर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के सानिध्य में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ में गेहरू गिरी गोस्वामी के जिला अध्यक्ष बनने पर गणेशलाल जाटोलिया के एससी विभाग में प्रदेश महासचिव, देवेंद्र सालवी के संभागीय प्रभारी, रामेश्वर बैरवा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं राकेश घारू के एससी विभाग के जिला अध्यक्ष बनने पर शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के तत्वाधान में कलेक्ट्री चौराहे पर आतिशबाजी कर जेसीबी से पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।

प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि नवमनोनित पदाधिकारियों का पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने माला एवं पगड़ी पहनाकर मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं देते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट कर कहा कि ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को मौका देने पर कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी एवं नव नियुक्त पदाधिकारी कांग्रेस की रीती नीति को अपनाने हुए संगठन को मजबूत करेंगे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महामंत्री वेणुगोपाल, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्रपाल गौतम, ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव, कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ममता भूपेश जिंदाबाद के नारे लगाए।

Similar News