चित्तौड़गढ़। महेशपुर से सेवा हाउसिंग बोर्ड, मधुबन और निंबाहेड़ा को जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से अत्यंत खराब हालत में होने के कारण स्थानीय लोगों का धैर्य जवाब दे गया। सीवरेज का कार्य चलने से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीरों और क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस मार्ग पर जनप्रतिनिधियों—सांसद और विधायक—का आवास होने के बावजूद सड़क सुधार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी नाराज़गी को व्यक्त करते हुए क्षेत्र की महिलाएं और अन्य नागरिकों ने सड़क पर धरना देकर जाम लगा दिया। लगभग एक घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन में लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर कड़ा रोष जताया।
विरोध के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों का समर्थन किया। उन्होंने जिला प्रशासन को रविवार तक समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि तब तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे परिवार सहित बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
क्षेत्रवासी लंबे समय से बदहाल सड़कों की शिकायतें प्रशासन तक पहुंचा चुके हैं, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई न होने से उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। सड़क पर गड्ढों और अव्यवस्थित सीवरेज कार्य के कारण आए दिन आमजन को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।