सरदार@150’: 6 एवं 11 नवम्बर को होगा यूनिटी मार्च

Update: 2025-11-03 08:52 GMT



राजसमन्द । भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा माय भारत राजसमंद के तत्वावधान में लौहपुरुष   सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “सरदार@150 यूनिटी मार्च” का आयोजन किया जाएगा। यह पदयात्रा 06 नवम्बर को राजसमन्द स्थित शहीद स्मारक तथा 11 नवम्बर को नाथद्वारा स्थित शहीद भगत सिंह सर्किल से प्रातः 9.15 बजे प्रारंभ होगी।

यह जानकारी देते हुए माय भारत राजसमन्द के जिला युवा अधिकारी श्री हेमंत कुमार मथुरिया एवं कार्यक्रम सह प्रभारी डॉ. गोपाल कुमावत, जिला कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना ने बताया कि यूनिटी मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि “जिस दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रभक्ति से सरदार पटेल ने भारत की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया, वही भावना इस यूनिटी मार्च की प्रेरणा है। उनके योगदान से युवाओं और आमजन को अवगत कराने तथा राष्ट्रीय एकता की चेतना जगाने के उद्देश्य से यह पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं।”

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा “माय भारत” मंच के माध्यम से संचालित इस राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ 6 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा डिजिटल माध्यम से किया गया था।

राजसमन्द एवं नाथद्वारा में आयोजित होने वाली यूनिटी मार्च दोनों शहरों के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होकर गुजरेगी, जिसमें 500 से अधिक युवा एवं नागरिक भाग लेंगे।

भारत सरकार के निर्देशानुसार यूनिटी मार्च को उत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनकर जन-जन में देशभक्ति और सेवा की भावना का संचार करेगा।

जिलेवासियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील

जिले के गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों, युवाओं, खिलाड़ियों, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, यूथ आइकॉन, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजकीय एवं गैर-राजकीय महाविद्यालयों तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से अपील है कि वे इस पदयात्रा में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कर श्री सरदार पटेल की एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।

Similar News