विरासत संरक्षण में सहयोग करने वाले शिक्षकों का किया सम्मान

Update: 2025-11-02 12:58 GMT

भीलवाड़ा। जिला न्यायाधीश राजेश जैन ने इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज भीलवाड़ा चेप्टर द्वारा प्रकृति एवं विरासत के संरक्षण हेतु किये जा रहे कार्यों को अद्भुत बताते हुए विरासतों के संरक्षण के लिए सहयोग करने वाले शिक्षकों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। न्यायाधीश जैन ने इंटेक द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा की प्रकृति का संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से प्रकृति एवं विरासत के संरक्षण हेतु भागीदारी निभाने की अपील की।

कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि रविवार को होटल नंदिनी में आयोजित स्नेहमिलन कार्यक्रम में पिछले वर्षों में इन्टेक संस्था द्वारा विरासत एवं पुरातत्व संरक्षण हेतु आयोजित प्रतियोगिताओं में सहयोग करने वाले शिक्षक विरेन्द्र शर्मा, अल्पा सिंह, ऋतु दाधीच ,मंजू छीपा,रुचि रस्तोग, प्रीति जैन, विजय शर्मा, चंदना मेहता, भाग्यश्री जैन, श्यामलाल खटीक का सम्मान किया गया। विद्यालय प्रतियोगिता प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा ने संस्था के उद्देश्यों एवं किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक सीए दिलीप गोयल ने बताया कि प्रारंभ मैं मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश राजेश जैन एवं अधिवक्ता मुकेश जैन का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। इंटेक सदस्य ओ पी हिंगड़ , रतनलाल दरगड, अब्बास अली बोहरा,मुकेश अजमेरा,दिनेश अरोड़ा,संदीप पोरवाल, आशीष पोरवाल,अनुग्रह लोहिया,ओमप्रकाश सोनी, रामगोपाल अग्रवाल, सुरेश सुराना, हरक लाल बिश्नोई, राजीव दाधीच, बिलेश्वर डाड ने विरासत संरक्षण के सुझाव दिये।

Similar News