राजस्थान गौ सेना का प्राथमिक लक्ष्य गौमाता को राज्य माता का दर्जा दिलाना है

By :  vijay
Update: 2025-07-15 07:12 GMT
राजस्थान गौ सेना का प्राथमिक लक्ष्य गौमाता को राज्य माता का दर्जा दिलाना है
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़ । राजस्थान गौसेना की जिला स्तरीय बैठक चित्तौड़गढ़ स्थित गोपाल गौशाला में संपन्न हुई। यह बैठक राजस्थान गौसेना के प्रमुख गोपाल माली ने के नेतृत्व में हुई। राजस्थान गौसेना प्रमुख गोपाल माली ने सबको अवगत कराया कि राजस्थान गौ सेना का प्राथमिक लक्ष्य गौमाता को राज्य माता का दर्जा दिलाना है।

इस बैठक में नव आगंतुक गौ सेवको का उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही संगठन के प्रति सकारात्मक और कर्तव्य निष्ठ गौ सेवको को संगठन में पद नियुक्तियां दी गई, इसके तहत राज उपाध्याय को चित्तौड़गढ़ जिला महामंत्री, ईश्वर जाट नेतावल को चित्तौड़गढ़ तहसील प्रभारी तथा कार्तिक जटिया छापरी को कपासन तहसील प्रभारी नियुक्त किया गया । साथ ही बैठक में पधारे गौशाला प्रबंधक शांति लाल भराडिया तथा भरत नामधर ने भी गौ माता के विषय पर विचार रखे। साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गौ सेवक आनंद कुमावत मानपुरा, प्रहलाद जटिया छापरी, धर्मराज जटिया छापरी तथा चित्तौड़गढ़ नगर से पधारे पूर्व व्यायाम शाला जिला संयोजक मदन लाल खटीक, सत्यनारायण कुमावत, चेतन शर्मा व अन्य गौ सेवको का उपरणा पहनाकर स्वागत किया। पूर्व व्यायाम शाला जिला संयोजक मदन लाल खटीक ने सरकार से संगठन के माध्यम से पॉलिथीन बंद करवाने की मांग रखी क्योंकि पॉलीथीन खाने से गौ माता की दर्दनाक मौत होती है । चेतन शर्मा ने गौ माता के विषय पर किताब लिखने की बात कही। चित्तौड़गढ़ तहसील प्रभारी कार्तिक जटिया, कपासन तहसील संयोजक राज महेश्वरी व जिला महामंत्री राज उपाध्याय ने विभिन्न मुद्दों को इस बैठक में रखा। इस मौके पर राजस्थान गौसेना के मुख्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष दिव्यांशु चावडा, नगर कार्यकारी अध्यक्ष राज सेन कनेरा, नगर संयोजक देवराज राव लाल जी का खेड़ा भी उपस्थित रहे।

बैठक समाप्ति से पूर्व राजस्थान गौ सेना के प्रमुख गोपाल माली ने सभी गौ सेवकों को से निवेदन किया और सभी गौ सेवकों द्वारा मेवाड़ महामंडलेश्वर मुंगाना धाम श्री चेतन दास जी महाराज जिनका कुछ दिन पूर्व देवलोक गमन हो गया था ,ईश्वर से उनके मोक्ष प्राप्ति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। तत्पश्चात गौ माता को चारा खिलाते हुए बैठक का समापन किया गया।

Similar News