राजस्थान में भूकंप से धरती थर्राई, दहशत में घर से बाहर निकले लोग

By :  vijay
Update: 2024-09-24 12:16 GMT

राजस्थान के बालोतरा जिले में दोपहर करीब समय भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.2 थी। लोगों ने भूकंप की हलचल महसूस की गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार बालोतरा में दोपहर करीब 1 बजकर 43 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 3.2 रिएक्टर थी। भूकंप का केंद्र बिंदु भी बालोतरा था। जिसका करीब 5 किलोमीटर एरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

क्यों आता है भूकंप

हमारी धरती कई परतों से मिलकर बनी है। ये परतें (प्लेट) नीचे कई फीट गहराई में एक दूसरे के ऊपर फिट हैं और लगातार घर्षण करती रहती हैं। सामान्य तौर पर इस घर्षण की तीव्रता इतनी कम होती है कि यह हमें महसूस नहीं होता, लेकिन जब किसी प्राकृतिक असंतुलन की वजह से इसकी तीव्रता औसत से ज्यादा हो जाती है तो भूकंप के झटके आते हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर नापी जाती है। 5 से ऊपर तीव्रता होने पर भूकंप से ज्यादा नुकसान होने की आशंका होती है। अगर इसकी तीव्रता 4 से कम हो तो इसे सामान्य माना जाता है।

Similar News